ओडिशा : निवेशकों संग धोखाधड़ी को लेकर चिटफंड कंपनी का एमडी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओडिशा अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक चिट फंड कंपनी के प्रबंध निदेशक को निवेशकों के साथ पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 पुलिस ने कहा कि इंटर ओशियन विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोरंजन रे को नई दिल्ली से सोमवार को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने कहा कि मनोरंजन ने 2010 से 13 के दौरान निवेशकों को उच्च रिटर्न व दूसरे प्रस्ताव का आकर्षण देने के बाद निवेशकर्ताओं के जमा में पांच करोड़ रुपये हड़प लिए।

पुलिस ने कहा कि कंपनी ने बाद में कार्यालयों को बंद कर दिया और इसके कर्मियों ने निवेशकों को भुगतान किए बगैर कंपनी छोड़ दिया।

तालचेर के लक्ष्मी नरायण महापात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने आरोपी को सोमवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया और दक्षिण दिल्ली में साकेत कोर्ट में महानगर दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया।


रे को ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया और मंगलवार को कटक के एक अदालत के समक्ष पेश किया गया।

इससे पहले इस मामले के संबंध में चिट फंड कंपनी की एक अन्य निदेशक सुनीता सामल को गिरफ्तार किया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)