कन्याकुमारी में 12 साल के लड़के को नंगे पैर देख राहुल गांधी ने किया था प्रॉमिस, अब ऑनलाइन भिजवाए जूते

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu)  के एक बच्चे को एक जोड़ी जूता भिजवाए हैं। एंटनी फेलिक्स (Antony felix) नाम का ये लड़का धावक है। 100 मीटर की रेस दौड़ता है। लेकिन उसके पास जूते नहीं थे। अपने तमिलनाडु (Tamil Nadu) दौरे के वक्त राहुल गांधी इस लड़के से मिले थे।

पूछा था कि क्या वह उनसे भी तेज दौड़ सकता है। उसके जवाब से खुश होकर राहुल ने उसे जूता दिलवाने का प्रॉमिस किया था। अब लड़के को राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) की ओर से जूते भिजवा दिए गए हैं।


तमिलनाडु यूथ कांग्रेस (Tamil Nadu Youth Congress) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया गया,
“तमिलनाडु में राहुल गांधी फेलिक्स को देखा था और जूते दिलाने का प्रॉमिस किया था। अब हमारे नेता ने उस प्रॉमिस को निभाया है। ”

द हिंदू’ अख़बार की रिपोर्ट के मुताब़िक, राहुल गांधी 1 मार्च को तमिलनाडु (Tamil Nadu)  में प्रचार के दौरान कन्याकुमारी से तिरुवनंतपुरम जा रहे थे। सैकड़ों लोग सड़क किनारे खड़े होकर अभिवादन कर रहे थे। रास्ते में राहुल चाय की एक दुकान पर रुके। यहीं उनकी मुलाकात एंटनी फेलिक्स नाम के 12 साल के बच्चे से हुई।

फेलिक्स जब राहुल गांधी से मिला तो नंगे पांव था। बातचीत में उसने राहुल को बताया कि वह धावक हैं। इस पर राहुल ने पूछा, क्या मुझसे भी तेज दौड़ सकते हो? 5वीं क्लास में पढ़ने वाले फेलिक्स ने तपाक से जवाब दिया था, “हां मैं आपसे भी तेज दौड़ सकता हूं। ” राहुल बच्चे के तुरंत जवाब से काफ़ी खुश हुए। फेलिक्स से उसके जूते का साइज पूछा, और एक जोड़ी जूते भिजवाने का वादा किया। अब राहुल गांधी की ओर से भेजे गए जूते फेलिक्स को मिल गए हैं।आपको बता दे, इस जूते की कीमत 5,499 रुपये बताई गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)