Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘सरकार किसानों को भटकाने की कोशिश कर रही है’

  • Follow Newsd Hindi On  
Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-'सरकार किसानों को भटकाने की कोशिश कर रही है'

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को किसान आंदोलन, भारत चीन गतिरोध, टीआरपी स्कैम सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में केंद्र सरकार के तीन फार्म बिल (Farm Bill) पर पर एक बुकलेट जारी की है।

उन्होंने कहा कि,  “देश में आज चार-पांच लोग मालिक बन गए हैं। मुट्ठीभर लोगों का देश की अर्थव्यवस्था पर कब्जा हो रहा है। ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं। सरकार किसानों को भटकाने की कोशिश कर रही है। 10 बार बात हो गई फिर भी बात नहीं बनी।प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि वे किसानों को थका देंगे। लेकिन ये उनकी गलतफहमी है। किसान प्रधानमंत्री से ज्यादा होशियार है।”



राहुल ने कहा, आज तक कृषि का फायदा किसानों और मजदूरों को मिलता था। अब प्रधानमंत्री कृषि को सिर्फ 3-4 लोगों के हाथ में सौंपना चाहते है। देश को कुछ लोग मिलकर चला रहे हैं। नए कृषि कानून से खेती बर्बाद हो जाएगी। सरकार को तीनों कृषि बिल वापस लेने पड़ेंगे, कोई दूसरा समाधान नहीं है।

राहुल ने आगे कहा, “मैं देश भक्त हूं, मैं साफ सुथरा इंसान हूं। वो मुझे छू भी नहीं सकते। हां, गोली मार सकते हैं. मैं किसी से नहीं डरता। मैं अपने देश की रक्षा के लिए खड़ा था, खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। ये मेरा धर्म है।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)