राहुल गांधी का किसानों से वादा, सत्ता में आते ही कूड़ेदान में फेंक देंगे तीनों कृषि कानून

  • Follow Newsd Hindi On  
rahul-said-at-the-election-rally-when-modi-and-nitish-come-next-time-feed-them-pakoda

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है। पंजाब के मोगा में खेती बचाओ यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा है कि अगर सरकार को ये बिल पास करना ही था तो सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा में इस बहस करानी चाहिए थी।

राहुल गांधी ने कहा कि वे किसानों को इस बात की गारंटी देना चाहते हैं कि जिस दिन कांग्रेस (Congress) सत्ता में आई उस दिन इन तीनों काले कानून को खत्म कर कर इन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे किसानों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि कांग्रेस देश भर के किसानों के साथ खड़ी है और पार्टी एक इंच भी अपने वादे से पीछे नहीं हटेगी।


राहुल गांधी ने कहा कि सरकार एमएसपी को खत्म कर ये सुनिश्चित करना चाहती है कि खेती का पूरा बाजार अंबानी और अंडानी के हवाले कर दिया जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। राहुल ने कहा कि अगर किसान इन नए कानूनों से खुश हैं तो देश भर में किसान प्रदर्शन प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?

पंजाब में किसान प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि कोरोना काल में इन तीन कानूनों को लागू करने की सरकार को क्या जल्दबाजी थी। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि वे ये मानते हैं कि किसानों की उपज खरीदने के लिए बने मौजूदा सिस्टम में खामी है, लेकिन इस सिस्टम को सुधारने की जरूरत है, इसे नष्ट करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर ये सिस्टम नष्ट हो गया तो किसानों के पास कुछ नहीं बचेगा और किसान को सीधा अंबानी और अडानी से बात करनी पड़ेगी और इस बातचीत में किसान ही मारा जाएगा। राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, लेकिन ये गलत है ये अंबानी और अडानी की सरकार है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)