100 से ज्यादा ट्रेन बंद कर सकता है रेलवे, गाड़ियों के टाइम टेबल में भी बदलाव संभव

  • Follow Newsd Hindi On  
रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, व्यस्त रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पर देना होगा अतिरिक्त चार्ज

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ट्रेनों की टाइमिंग में बड़ा सुधार करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ‘ज़ीरो बेस्ड’ टाइम टेबल तैयार कर रहा है। रेलवे का नया जल्द ही सामने आ सकता है। लेकिन ये टाइम टेबल कोरोना से राहत मिलने के बाद ही यह लागू होगा और जब तक कोरोना का खौफ बना रहेगा, रेलवे की तरफ से मुसाफिरों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जाएंगी।

अमूमन रेलवे का नया टाइम टेबल जुलाई से अगले साल जून तक लागू होता है। फिर मौसम और ट्रेनों की संख्या में हुए बदलाव के साथ नया टाइम टेबल लागू होता है। लेकिन कई बार हालात के मुताबिक टाइम टेबल लागू होने के पीरियड में बदलाव भी किया जाता है जैसा कि इस साल कोरोना महामारी की वजह से देखने को मिला।


रेलवे सूत्रों के मुताबिक नए टाइम टेबल में कई बदलाव किए जा रहे हैं जिससे आने वाले कई साल तक रेलवे में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। दरअसल, पिछले कई दशकों से राजनीतिक मांग पर ट्रेनों के स्टॉपेज की संख्या में इजाफा किया गया हैं। कई बिना मांग वाली ट्रेन भी चल रही है जिसकी आधी से ज़्यादा सीटें खाली ही रहती हैं।

रेलवे इस तरह की ट्रेनों को बंद करने पर विचार कर है जिसकी आधी से ज्यादा सीटें खाली ही रहती हैं। एक खबर की मानें तो रेलवे के इस फैसले से देशभर में ऐसी 100 से ज्यादा ट्रेनें बंद हो सकते हैं। हालांकि इसमें इस बात का खयाल रखा जाएगा कि मुसाफिरों के लिए विकल्प के तौर पर दूसरी ट्रेन उपलब्ध हो।

इसके साथ ही बिना मांग वाली ट्रेनों को रद्द करने और कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज कम करने से कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। इस तरह से रेलवे की योजना है कि वो कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन का दर्ज़ा दे दे। इससे सुपरफास्ट चार्ज के रूप में रेलवे को कमाई का एक ओर जरिया मिल जाएगा।


क्या है जीरो बेस्ड टाइम टेबल

जीरो बेस्ड टाइम टेबल में हर ट्रेन को नए ट्रेन की तरह समय दिया जाता है और एक-एक कर सारी ट्रेनों के चलने का समय तय किया जाता है। इससे हर ट्रेन के चलने और किसी स्टेशन पर स्टॉपेज का सेफ समय दिया जाता है ताकि न वो किसी ट्रेन की वजह से लेट हो और न ही वो किसी और ट्रेन की देरी की वजह बनें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)