राजस्थान में मास्क पहनना होगा अनिवार्य, राज्य सरकार ने पेश किया विधेयक

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan: गहलोत सरकार की पहल, देगी भिखारियों को रोजगार

राजस्थान में किसी भी तरह के  सार्वजनिक व निजी परिवहन साधनों का इस्तेमाल करते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए एक संशोधन विधेयक शनिवार को विधानसभा में पेश किया। संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को सदन में राजस्थान महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 पेश किया।

राजस्थान सरकार ने इसके तहत विधेयक की धारा चार में संशोधन कर नया प्रावधान जोड़ा गया है। राज्य में लोकस्थान, लोक परिवहन, निजी परिवहन, कार्यस्थल या किसी सामाजिक, राजनीतिक, आम समारोह या लोगों में ऐसे व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जिसने अपना मुंह और नाक फेसमास्क या किसी फेसकवर से समुचित रूप से ढका नहीं हो।


इसके साथ ही इस विधेयक में कहा गया है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की यह राय है कि मास्क का उपयोग से कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने में काफी मदद मिल सकती है और लाखों जीवन बचा सकता है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला किया है।

राज्य सरकार का यह भी विचार है कि सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक व निजी परिवहन साधनों, कार्यस्थलों तथा सामाजिक, राजनीतिक व अन्य समारोह में ऐसे व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए जिसने मास्क नहीं पहना हो। वहीं विधानसभा के सत्र की कार्यवाही शुरू हुई जिसमें राज्य सरकार ने कृषि संबंधी केंद्रीय कानूनों के राज्य के किसानों पर असर को ‘निष्प्रभावी’ करने के लिए तीन संशोधन विधेयक भी पेश किए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)