पहलू खान मॉब लिंचिंग केस में अलवर कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी 6 आरोपी बरी

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: मवेशी चोरी के आरोप में मोकामा में शख्स की पीटकर हत्या

राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का शिकार हुए पहलू खान (Pehlu Khan) हत्या मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने आज इस मामले में सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। 1 अप्रैल 2017 को कथित गोतस्करी के शक में गोरक्षकों की भीड़ द्वारा पहलू खान की जमकर पिटाई की गई थी, जिसके चलते 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। पहलू खान की हत्या के मामले में अलवर जिला न्यायालय (Alwar District Court) ने  बुधवार को अपना फैसला सुनाया है।

पहलू खान  (Pehlu Khan) की हत्या की वारदात में 8 आरोपी पकड़े गए, जिनमें दो नाबालिग हैं।  नाबालिग आरोपियों पर सुनवाई जुवेनाइल अदालत में की जा रही है।  बता दें, डेयरी बिजनेस करने वाले पहलू खान पर उस वक्त हमला हुआ जब वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)