Bihar Election 2020: RJD का घोषणा पत्र जारी, नौकरी और कर्जमाफी का किया वादा

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi Yadav

राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र में आरजेडी ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है। पटना में तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस घोषणा पत्र को जारी किया।

घोषणा पत्र में पार्टी ने बेरोजगारों से कई लुभावने वादे किए हैं। इसमें आरजेडी ने 10 लाख नौकरी देने के अपने पुराने वादे के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। वहीं सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।


इसके साथ ही सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे। इसके अलावा आरजेडी ने किसानों का कर्ज माफ करने की भी घोषणा की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)