रणवीर की कंपनी के गाने ने शिक्षा व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)| अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने म्यूजिक लेबल इंकलिंक के दूसरे गाने को लॉन्च किया है। ‘पाठशाला’, यह गाना भारत के शिक्षा प्रणाली के बारे में प्रासंगिक सवाल उठाता है। रणवीर ने नवजार ईरानी के साथ मिलकर इस लेबल को लॉन्च किया है जिसमें काम भारी (कुणाल पंडागले), स्लो चीता (चैतन्य शर्मा)और स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) जैसे रैपर और हिप-हॉप कलाकार शामिल हैं।

‘पाठशाला’ स्पिटफायर रैपर (नितिन मिश्रा) के डेब्यू को चिन्हित करती है। नितिन इस वीडियो में गाते और एक्टिंग करते नजर आएंगे।


यह गाना उनकी ही जिंदगी की कहानी है कि किस तरह से उन्हें रूढ़ियों को तोड़कर अपनी वास्तवित्क पहचान को जानने की शक्ति मिली।

रणवीर ने एक बयान में कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का स्तरीकरण कुछ बेहद ही कठोर विधियों के माध्यम से किया गया है और किसी व्यक्ति के गुणों को इन्हीं के आधार पर आंका जाता है, जिससे हम असहमत हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)