जी-20 में जलवायु परिवर्तन पर कठोर घोषणा चाहता है यूरोपीय संघ

  • Follow Newsd Hindi On  

ओसाका , 28 जून (आईएएनएस)| यूरोपीय आयोग (ईसी) के अध्यक्ष जीन-क्लॉड जंकर ने शुक्रवार को कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर एक कठोर घोषणा-पत्र जारी किए जाने की आवश्यकता है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, जंकर ने यह बयान तब दिया, जब एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनसे पूछा गया कि दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नेता जलवायु परिवर्तन पर जिस अंतिम घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले हैं, उससे उन्हें क्या उम्मीद है।

दिसंबर में ब्यूनस आयर्स में हुए पिछले जी-20 शिखर सम्मेलन में इस विषय की अनदेखी को याद करते हुए जंकर ने कहा, “हमें जलवायु परिवर्तन पर एक कठोर घोषणा-पत्र की आवश्यकता है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)