RRB NTPC: एनटीपीसी परीक्षा आखिर क्यों स्थगित हुई? इस साल होगी या अगले साल, जानें यहाँ

  • Follow Newsd Hindi On  
RRB NTPC: एनटीपीसी परीक्षा आखिर क्यों स्थगित हुई? इस साल होगी या अगले साल, जानें यहाँ

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा (RRB NTPC Exam) को स्थगित करने की घोषणा की है। आरआरबी ने नोटिस में लिखा, ”रोजगार सूचना में ये दिया गया था कि पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि, इसे स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल RRB की सभी वेबसाइट्स पर जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स चेक करने की सलाह दी जाती है।”

हालांकि इस नोटिस में 35 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली ये भर्ती परीक्षा क्यों स्थगित की गई इसको लेकर नोटिस में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि एनडीटीवी के हवाले से खबर है कि आरआरबी एनटीपीसी की पहले स्टेज की परीक्षा स्थगित करने के पीछे कारण है परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी तय नहीं हो पाना। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अभी परीक्षा आयोजित करने के लिए एजेंसी की नियुक्ति पर काम चल रहा है। एजेंसी की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।


क्या इस साल की जगह अब एनटीपीसी (RRB NTPC 2019) की परीक्षा अगले साल होगी? एनडीटीवी के इस सवाल पर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ”साल खत्म होने में अभी समय है, नवंबर और दिसंबर बचा है। ऐसे में परीक्षा इस साल होगी या अलगे साल ये तो एजेंसी की नियुक्ति के बाद ही साफ हो पाएगा।”

ज्ञात हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस साल 28 फरवरी को एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।


निजीकरण की राह पर रेलवे: 50 स्टेशन और 150 ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में सरकार, प्रक्रिया शुरू


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)