रूस, चीन, भारत से मजबूत संबंध बढ़ाने को इच्छुक इटली : प्रधानमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 रोम, 9 सितम्बर (आईएएनएस/एकेआई)। इटली ‘प्रमुख वैश्विक शक्तियों’ जैसे भारत, रूस और चीन के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ करना चाहता है, ताकि बाल्कन क्षेत्र में पारंपरिक भूमिका से उत्पन्न होनेवाली ‘नई चुनौतियों और अवसरों’ का सामना किया जा सके।

  प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने सोमवार को यह बात कही।
कोंटे ने विश्वास मत से पहले संसद में कहा, “नई सरकार अपने देश की विशाल क्षमता का दोहन करने के लिए इस दिशा में कार्य करेगी।” उन्होंने पिछले हफ्ते ही कार्यभार संभाला है और यह उनकी मध्य-वाम-जनवादी प्रशासन का पहला परीक्षण है।


उन्होंने कहा, “इसी भाव के साथ हम भारत, रूस और चीन जैसे प्रमुख वैश्विक ताकतों के साथ अपने संबंधों को विकसित करेंगे, साथ ही इटली के उद्योगों की रुचि के क्षेत्रों जैसे दक्षिणपूर्व एशिया के साथ अपने संबंधों को और विकसित करेंगे।”

इटली को बाल्कंस में अपनी पारंपरिक भूमिका पर पुर्नविचार करना होगा, क्योंकि इन क्षेत्रों से ‘नई चुनौतियां और अवसर’ उभर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लेकिन जब तक ये संबंध हैं और महत्वपूर्ण बने रहेंगे। “उन्हें हमेशा हमारे यूरो-अटलांटिक प्रतिबद्धताओं के साथ संगत तरीके से आगे बढ़ना चाहिए।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)