रूस में ‘अंतर्राष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता-2019’ उद्घाटित

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)| ‘अंतर्राष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता-2019’ का उद्घाटन समारोह तीन अगस्त को रूस की राजधानी मॉस्को के उपनगर स्थित पार्क पैट्रियट में आयोजित हुआ।

 तीन से 17 अगस्त तक चलने वाली यह प्रतियोगिता 10 देशों में आयोजित होगी। रूस, चीन, अजरबैजान और बेलारूस आदि 30 देशों और क्षेत्रों के 223 प्रतिनिधिमंडल 32 आयोजनों में भाग लेंगे, प्रतियोगियों की संख्या पांच हजार से अधिक है।


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उसी दिन टीवी भाषण में कहा, “एक साल में एक बार आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता में विश्व के विभिन्न स्थलों के सैनिकों को आकर्षित किया गया, जो एक पारंपरिक त्योहार बन गया है। इस दौरान न केवल आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी होती है, बल्कि संबंधित पक्षों के बीच मैत्री भी दिखाई जाती है।”

पुतिन ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के विकास और साझेदारी संबंध की मजबूती के लिए मददगार सिद्ध होगा, जिसका उद्देश्य संबंधित देशों, यूरोप-एशिया महाद्वीप और सारी दुनिया की सुरक्षा की गारंटी देना और वैश्विक स्थिरता के सामने मौजूद खतरे का मुकाबला करना है।”

जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है। इस वर्ष चीन के शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश में चीनी थल सेना चार इवेंटों का आयोजन करेगी। इसके साथ ही चीनी थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रतिनिधिमंडल रूस, कजाकिस्तान, बेलारूस, भारत और ईरान पांच देशों में आयोजित 11 इवेंटों में भाग लेंगे। चीनी थल सेना का प्रतिनिधिमंडल कजाकिस्तान और मंगोलिया में दो इवेंटों को देखने जाएगा।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)