रूस में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन का पहला मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 11 जनवरी (आईएएनएस)। रूस में कोरोनावायरस के नये स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। यह वही स्ट्रेन है जो पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम (यूके) में खोजा गया था। देश में उपभोक्ता अधिकारों के प्रमुख एना पोपोवा और मानव कल्याण के वॉचडॉग रोसपोट्रेबन्जोर ने यह बात कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पोपोवा ने रोसिया-1 टीवी चैनल पर रविवार को कहा कि यूके से आए लोगों का फिर से परीक्षण करने पर एक व्यक्ति में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है।


रविवार को देश के कोविड -19 रिस्पांस सेंटर ने कहा कि रूस ने बीते दिन 22,851 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 34,01,954 हो गई है।

–आईएएनएस

एसडीजे-जेएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)