रूसी बाजार में प्रवेश करेगी अशोक लेलैंड

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 4 नवंबर (आईएएनएस)| व्यावसायिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड लिमिटेड एक स्थानीय साझेदार के साथ एक साल के भीतर रूसी बाजार में कदम रखेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अशोक लेलैंड की योजना जल्द ही 10 शीर्ष वैश्विक व्यावसायिक वाहन विनिर्माताओं के क्लब में प्रवेश करने की भी है।

कंपनी के चेयरमैन धीरज जी हिंदुजा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने रूस में एक स्थानीय एसेंबलर की पहचान की है, जो हमारी फ्रेंचाइजी लेगा। हम अगले 12 महीनों में रूसी बाजार में प्रवेश करेंगे।”


हिंदुजा के अनुसार, नए बाजार में कंपनी को एक स्थानीय साझेदार चाहिए, क्योंकि इससे कर में रियायत मिलेगी।

हिंदुजा ने कहा कि नए बाजारों में अब बड़े वितरक अशोक लेलैंड की फ्रेंचाइजी लेने में रुचि दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी रूस के अलावा इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे अन्य विदेशी बाजारों पर नजर रखे हुए है।


कंपनी फिलहाल श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, मध्य पूर्व, भूटान, पूर्व और पश्चिम अफ्रीकी बाजारों को अपने वाहन निर्यात करती है।

नए विदेशी बाजारों के मद्देनजर अशोक लेलैंड ने अपने सभी नए मॉडलों के लिए एक बाई तरफ से ड्राइविंग करने वाले वाहन बनाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि अशोक लेलैंड मौजूदा मंदी में 2013-14 की मंदी की तुलना में ज्यादा बेहतर कर रही है।

हिंदुजा ने कहा, “बस और मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहन खंड में हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। हमारी बाजार हिस्सेदारी इस समय 31 प्रतिशत है। हम लागत भी घटा रहे हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)