पीएमओ दिल्ली के वायु प्रदूषण की कर सकता है समीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा बीते 24 घंटों में दिल्ली के वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित किए जाने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सोमवार को सुनवाई करने और केंद्र, दिल्ली सरकार व पड़ोसी राज्यों को निर्देश दिए जाने के बाद यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री कार्यालय बीते 24 घंटों में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा करेगा। दिल्ली में सोमवार दोपहर बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आई है, ऐसा तेज हवाओं व धूप की वजह से हुआ।


सोमवार को इससे पहले कैबिनेट सचिव ने इस मामले में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इसका फैसला रविवार को पीएमओ बैठक में हुआ था।

राष्ट्रीय राजधानी में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी पहले ही घोषित हो चुकी है। स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। यह मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियां बन रहा है।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के.मिश्रा ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर व उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में गंभीर वायु प्रदूषण से पैदा हुई स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की थी।


इस बैठक में यह फैसला हुआ था कि कैबिनेट सचिव पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति की निगरानी प्रतिदिन करेंगे।

इन राज्यों के मुख्य सचिवों को भी कहा गया है कि विभिन्न जिलों में स्थिति के बारे में 24 घंटे निगरानी करें।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)