सैन्य संस्थान से राइफल चुराने वाला जवान पुलिस गिरफ्त से फरार

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 14 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के एक सैन्य संस्थान से राइफल और गोला-बारूद चुराने का आरोपी सेना का भगोड़ा जवान मंगलवार सुबह पंजाब पुलिस की हिरासत से भाग गया। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी हरप्रीत सिंह (25) का होशियारपुर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।

होशियारपुर के एसएसपी गौरव गर्ग ने मीडिया से कहा, “वह अस्पताल के शौचालय से भागने में सफल रहा।”


शौचालय जाने की बात कहने पर उसकी हथकड़ी हटा दी गई थी। उसके फरार होने के बाद पूरे क्षेत्र की पुलिस अलर्ट पर है। लापरवाही के लिए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

हरप्रीत को 9 दिसंबर को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के उग्रवादी हरभजन सिंह के बेटे जगतार सिंह के साथ टांडा शहर से गिरफ्तार किया गया था। उसे 31 दिसंबर को बांह पर आई चोट के कारण सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हरप्रीत और जग्गा ने कथित तौर पर ट्रेनिंग सेंटर से दो इंसास असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस चुराए थे।


जग्गा होशियारपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)