रिलीज के 24 घंटे के अंदर इंटरनेट पर लीक हुई सलमान की फिल्म ‘भारत’, कमाई पर पड़ सकता है असर

  • Follow Newsd Hindi On  
रिलीज के 24 घंटे के अंदर इंटरनेट पर लीक हुई सलमान की फिल्म ‘भारत’, कमाई पर पड़ सकता है असर

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के यूए सर्टिफिकेट मिला। वहीँ दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। लेकिन फिल्म रीलीज होने के 24 घंटे के अंदर फिल्म को तमिलरॉकर्स (TamilRockers) और अन्य पायरेसी वेबसाइट्स पर लीक कर दी गई है।

फिल्म के इंटरनेट पर लीक होने के बाद फिल्म की पायरेटेड कॉपी को खूब डाउनलोड किया जा रहा है। इससे फिल्म की कलेक्शन पर भरी नुकसान पड़ सकता है। फिल्म को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान रिलीज किया गया है, जिससे पहले ही फिल्म की कलेक्शन पर असर पड़ेगा। ऐसे में फिल्म का लीक ने फिल्म मेकर्स के लिए एक और नई मुसीबत खड़ी कर दी है।


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘भारत’ ने ईद के मौके यानी अपने ओपनिंग डे पर 42.3 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म का इंटरनेट पर लीक होना फिल्म के कलेक्शन पर असर डाल सकता है।

सलमान की फिल्म ‘भारत’ का लीक होना न सिर्फ फिल्म के लिए बुरी खबर तो है ही, लेकिन हिंदी सिनेमा और पायरेसी कानून के लिए भी यह एक चिंता का विषय है। इससे पहले भी फिल्में लीक होने की खबरें आती रही हैं। ऐसे में सरकार की पायरेसी रोकने की सारी कोशिशें अब नाकामयाब होती नजर आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 (Cinematography Act 2019) में संशोधन किया। इस संशोधन में सरकार ने पायरेसी और सिनेमाघरों में कैमकॉर्डिंग (Camcording) को अवैध ठहराया और ऐसा करने वाले दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने का प्रावधान बनाया।

बता दें कि सलमान की यह बिग बजट फिल्म ‘भारत’ इस ईद के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म में सलमान के अपोजिट लीड रोल में कटरीना कैफ हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के दबंग 22 से 72 साल के उम्र के शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं। सलमान और कटरीना के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही जैसे सितारे भी भारत में अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं ।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)