100 करोड़ क्लब में शामिल होने से चूकी ‘भारत’, तीसरे दिन की इतनी कमाई

  • Follow Newsd Hindi On  
100 करोड़ क्लब में शामिल होने से चूकि 'भारत', तीसरे दिन की इतनी कमाई

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ इस समय दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है। फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ, सलमान के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो गई है। फिल्म को समीक्षकों से जहां मिला- जुला रिस्पॉन्स मिला। वहीं, दर्शकों को भाईजान की यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।

फिल्म ने ईद के मौके पर पहले दिन जहां 42.3 करोड़ की कमाई की। वहीँ, दूसरे दिन 30 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.20 करोड़ रहा। फिल्म का तीनों दिन का टोटल कलेक्शन 95.50 करोड़ हुआ। फिल्म ने तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में नहीं पहुंच पाई। हालांकि फिल्म ने कमाई के लिहाज से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया, फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम ने भारत में पहले दिन 53 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म भारत ने 42.3 करोड़ का बिजनेस किया।

बता दें कि सलमान की यह बिग बजट फिल्म ‘भारत’ इस ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हुई है। फिल्म में सलमान के अपोजिट लीड रोल में कटरीना कैफ हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के दबंग 22 से 72 साल के उम्र के शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं। सलमान और कटरीना के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही जैसे सितारे भी भारत में अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)