व्हील चेयर पर संसद पहुंचे मुलायम सिंह, बारी से पहले और अपनी सीट से ही ली शपथ

  • Follow Newsd Hindi On  
Samajwadi Party leader Mulayam Singh Yadav admitted to Medanta Hospital

17वीं लोकसभा की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले दिन सोमवार को कुल 313 सांसदों ने शपथ ली जबकि आज मंगलवार को दूसरे दिन बाकी बचे सांसदों ने शपथ ली।

सपा संरक्षक और मैनपुरी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद मुलायम सिंह यादव मंगलवार को व्हील चेयर पर लोकसभा पहुंचे और सांसद पद की शपथ ली। खराब स्वास्थ्य के कारण मुलायम सिंह को निर्धारित क्रम से पहले ही सदस्यता की शपथ दिलाई गयी। इससे पहले सपा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर लोकसभा में लेकर आये।


अस्वस्थ्य चल रहे हैं मुलायम सिंह

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। उनके सदन में पहुंचने के बाद कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने लोकसभा महासचिव से कहा कि मुलायम सिंह यादव सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं और आजकल बीमार चल रहे हैं। इसलिए उन्हें पहले शपथ दिलायी जाए।

अपनी सीट से ही ली शपथ

आसन के इस निर्देश के बाद महासचिव ने शपथ लेने के लिए सपा नेता का नाम पुकारा। यादव मंगलवार को सदन में आगे की पंक्ति में अपनी निर्धारित सीट पर न बैठकर पीछे की पंक्ति में बैठे थे। यादव ने पिछली पंक्ति से ही शपथ ली और इसके बाद लोकसभा सचिवालय का एक अधिकारी उनके पास वह रजिस्टर लेकर गया जिस पर नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेने के बाद हस्ताक्षर करते हैं। इस रजिस्टर पर यादव ने हस्ताक्षर किए।


मुलायम सिंह यादव के शपथ लेने पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)