RAW के नए चीफ बने सर्जिकल स्ट्राइक के रणनीतिकार सामंत गोयल, अरविंद कुमार को मिली आईबी निदेशक की जिम्मेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  

नरेंद्र मोदी सरकार ने आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख नियुक्त किया है। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का डॉयरेक्टर बनाया गया है। दोनों ही अधिकारी 1984 बैच के आईपीएस हैं। गोयल पंजाब कैडर जबकि अरविंद कुमार असम-मेघालय कैडर से ताल्लुक रखते हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामंत गोयल के नाम का चुनाव यूं ही नहीं किया है, बल्कि इसके पीछे कारण हैं। सामंत गोयल बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकार रहे हैं। एयर स्ट्राइक की योजना भी उन्हीं के नेतृत्व में बनी थी।


कौन हैं समंत गोयल और अरविंद कुमार

समंत गोयल पंजाब कैडर के आईपीएस हैं। रॉ के चीफ के तौर पर नियुक्‍त होने से पहले समंत गोयल दूसरे देशों से जुड़ी इंटेलीजेंस से जुड़ी एजेंसी के संचालन को संभाल रहे थे। 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की प्‍लानिंग में गोयल ने अहम भूमिका अदा की थी। न सिर्फ बालाकोट बल्कि गोयल ने ही सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक की योजना बनाई थी। सितंबर 2016 में जो सर्जिकल स्‍ट्राइक हुई थी, वह उरी आर्मी ब्रिगेड पर हुए आतंकी हमले के जवाब में थी।

समंत गोयल के पास पंजाब में पैदा आतंकवाद से जूझने का बड़ा अनुभव है तो वहीं आईबी के नए मुखिया अरविंद कुमार की बात करें तो उनके पास चरमपंथ से निबटने का अनुभव है। वर्तमान समय में वह आईबी में स्‍पेशल डायरेक्‍टर कश्‍मीर का जिम्‍मा संभाल रहे हैं।

एक नज़र

  • सामंत गोयल रॉ सचिव अनिल धस्मना की जगह लेंगे।
  • सामंत गोयल इससे पहले एक्सटर्नल इंटेलीजेंस एजेंसी के ऑपरेशन हेड थे।
  • फरवरी 2019 में हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक और 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक की योजना सामंत गोयल के नेतृत्व में ही बनी थी।
  • सामंत गोयल पंजाब पुलिस में डीजीपी रह चुके हैं 1990 के दशक में पंजाब में आंतक से निपटने का भी अनुभव है।
  • सामंत गोयल को पाकिस्तान एक्सपर्ट माना जाता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)