सनथ जयसूर्या के निधन की खबर फर्जी निकली, कार एक्सीडेंट में मौत का किया गया था दावा

  • Follow Newsd Hindi On  
सनथ जयसूर्या के निधन की खबर फर्जी निकली, कार एक्सीडेंट में मौत का किया गया था दावा

सोमवार की सुबह क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी विचलित कर देने वाली खबर लेकर आई। कुछ असत्यापित खबरों में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के निधन का दावा किया गया। इस खबर को सोशल मीडिया पर जमकर हवा मिली और खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों को भी यकीन नहीं था कि क्या हो रहा है। कुछ क्रिकेटरों ने भी ट्विटर पर पूछा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है। लेकिन सोशल मीडिया पर हायतौबा मचने के कुछ देर बाद पता चला कि खबर फर्जी थी। सनथ जयसूर्या ने खुद एक बयान जारी कर इन्हें अफवाह करार दिया।

खबरों में दावा किया गया था कि जयसूर्या 20 मई को कनाडा के टोरंटो में थे और वहां एक दुर्घटना के शिकार हुए। उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। खबर में यह भी कहा गया था कि कनाडा में श्रीलंकाई दूतावास जयसूर्या की टोरंटो यात्रा से अवगत था और दूतावास द्वारा उनके निधन की पुष्टि भी की गई।


यह खबर जयसूर्या के परिवार और दोस्तों तक भी पहुंची। इसके बाद क्रिकेटर ने खबर को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने कहा, “मेरे स्वास्थ्य और जीवन के बारे में कुछ दुर्भावनापूर्ण वेबसाइटों द्वारा झूठी खबर फैलाई गयी है। मैं कनाडा नहीं बल्कि श्रीलंका में ही हूं। कृपया फर्जी खबरें साझा करने से बचें।”

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और प्रशासक जयसूर्या ने अपने बयान में आगे कहा कि उनके निधन की खबर महज एक अफवाह है। उन्होंने लोगों से इसे साझा न करने का अनुरोध किया क्योंकि इससे उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा, “कल रात से, एक कार दुर्घटना में मुझे चोट लगने की फर्जी खबर आई है। इस अफवाह से मेरा परिवार और दोस्त बहुत परेशान हैं। कृपया ऐसी किसी भी खबर को नजरअंदाज करें।”

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को भी व्हाट्सएप पर जयसूर्या के निधन की खबर मिली। उन्होंने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करने के कोशिश की। उन्होंने लिखा- “क्या सनत जयसूर्या के बारे में आ रही खबर सच है ?? मुझे व्हाट्स एप पर एक अपडेट मिला, लेकिन यहां ट्विटर पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखा।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)