दिल्ली: कड़कड़डूमा ग्राउंड में सीवर सफाई के दौरान 1 सफाईकर्मी की मौत, इसी मैदान में होगी पीएम मोदी की रैली

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: कड़कड़डूमा ग्राउंड में सीवर सफाई के दौरान 1 सफाईकर्मी की मौत, इसी मैदान में होगी पीएम मोदी की रैली

दिल्ली में सीवर लाइन की सफाई करने के दौरान जहरीले गैस की चपेट में आकर एक सफाईकर्मी की मौत हो गई जबकि एक और कर्मचारी बेहोश हो गया। बेहोश सफाईकर्मी को पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा सीबीडी ग्राउंड में बनी पार्किंग में रविवार को सीवर की सफाई के दौरान ये घटना घटी। पीएम मोदी 3 फरवरी को दिल्ली के कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में चुनावी रैली होनी है। उससे एक दिन पहले यहां बड़ी घटना सामने आई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, सैंकी नामक ठेकेदार ने जबरन सीवर को साफ करने के लिए पांच कर्मचारियों को भेजा। यह सीवर 15 फीट गहरा था और उनके पास कोई सुरक्षा यंत्र भी नहीं था, जिस कारण इन सफाईकर्मियों ने अंदर जाने से इंकार कर दिया। लेकिन ठेकेदार ने सीवर में सफाई के लिए इनपर दबाव बनाया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन सफाईकर्मियों ने सीवर में घुसने के दौरान बचाव के लिए सुरक्षा यंत्र नहीं पहना था। घटना के बाद संबंधित ठेकेदार फरार है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार से कड़कड़डूमा के सीबीडी इलाके की पार्किंग ग्राउंड में स्थित सीवर लाइन की सफाई चल रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई। मृतक की पहचान रवि और घायल की पहचान संजय के तौर पर हुई है।

जहरीली गैस कीचपेट में आए सफाईकर्मचारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले रवि रस्सी के सहारे सीवर के अंदर गया और इस दौरान वो जहरीली गैस की चपेट में आ गया। जब वो कुछ मिनटों में वापस नहीं आया तो संजय उसे देखने के लिए वहां गया। इस जब वो भी वापस नहीं आया तो वहां मौजूद अन्य सफाई कर्मचारी परेशान हो गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद इन दोनों को बाहर निकाला गया और नजदीक के हेडगेवार हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने रवि को तत्काल मृत घोषित कर दिया। जबकि संजय नामक युवक को बेहतर इलाज के लिए लोक नायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। संजय की स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

पीएम मोदी करने जा रहे हैं चुनावी रैली

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इस इलाके में पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को एक चुनावी रैली करने जा रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।



दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा ने झोंकी ताकत, आज मोदी की जनसभा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)