दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बरसीं सपना चौधरी, कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  

2019 लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र के करावल नगर पहुंचकर क्षेत्र की जनता का अभिनंदन किया। उनके साथ हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी भी मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी और डांसर सपना चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। सपना ने कहा कि सिंगर नाचना जानते हैं, लेकिन स्वार्थी नहीं होते, केजरीवाल तो स्वार्थी हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करने बात कही है।

सपना चौधरी ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल से नहीं, उनकी भाषा से परेशानी है। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सपना ने कहा कि अभी मैं राजनीति में पूरी तरह नहीं आना चाहती।


सपमा ने आगे कहा, मुझे जो भूमिका दी गई है, उसे पूरा करूंगी। चुनाव पूरा तभी माना जाएगा, जब दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। केजरीवाल से मुझे कोई व्यक्तिगत परेशानी नहीं है, उनकी मानसिकता से दिक्कत है। जिस तरह के शब्द उन्होंने हम कलाकारों के लिए इस्तेमाल किए, वो कहीं से जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए मैं पूरे भारत में प्रचार करने से पीछे नहीं हटूंगी।

गौरतलब है कि इस मौके पर मनोज तिवारी ने ना केवल कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया बल्कि उनके साथ भोजन कर आगामी विधानसभा चुनाव 2020 की रणनीति पर भी चर्चा की। तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का आधार और बुनियाद होते हैं। बुनियाद जितनी मजबूत होगी भवन उतना ही मजबूत होगा और पार्टी का ढांचा अगर मजबूत होगी तो 2020 की दिल्ली अब भाजपा से दूर नहीं।

आपको बता दें कि मीडिया ने जब मनोज तिवारी से पूछा कि आप दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना पसंद करेंगे या केंद्र में मंत्री तो तिवारी हंसते हुए सवाल टाल गए।  उन्होंने कहा कि हम कलाकार हैं। हमें डाउन ही रहने दीजिए।


मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के लिए अब दिल्ली का चुनाव है तभी वह कह रहे हैं कि ‘दिल्ली में तो केजरीवाल’. तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता नाराज है, इसलिए ‘दिल्ली में केजरीवाल नहीं होगा’। तिवारी ने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. यह चुनाव दिल्ली की जनता और केजरीवाल के बीच लड़ा जाएगा।

तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता कह रही है कि कुछ भी हो जाए ‘केजरीवाल आप को जाना है’।  विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर तिवारी ने कहा कि डिजिटल रथ दिल्ली की 70 विधानसभाओं में जाकर केजरीवाल के खोखले वादों की पोल खोल देगा। यह केजरीवाल की अंतिम लड़ाई है, क्योंकि जनता कह रही है कि ‘केजरवाल चले जाएं’।

एक अन्य कार्यक्रम में तुगलकाबाद में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को इलाके की जनता ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत कर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर बिधूड़ी ने क्षेत्र के लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं का विजय दिलाने में उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की जनमानस और युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर विश्वास जताकर प्रचंड जीत दिलाई है। देशद्रोह की विचारधारा को सिरे से नकारा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)