सऊदी प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान को पाकिस्‍तान ने गिफ्ट में दी सोने की बंदूक

  • Follow Newsd Hindi On  
सऊदी प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान को पाकिस्‍तान ने गिफ्ट में दी सोने की बंदूक

पाकिस्तान भले ही आर्थिक मोर्चे पर संकट का सामना कर रहा है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कारों के कारवां को बेच धन जमा करने को मजबूर हों लेकिन मेहमाननवाजी में वे पीछे नहीं रहते। पाकिस्तानी सांसद ने सऊदी अरब के शहजादे को गोल्ड-प्लेटेड गन गिफ्ट में दी। प्रधानमंत्री इमरान खान के ही सामने उनके घर पर ये गन गिफ्ट में दी गई।

दरअसल, सांसदों के एक डेलिगेशन ने सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी के नेतृत्व में सऊदी राजकुमार को प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया था। उनका स्वागत बहुत जोरदार तरीके से हो और पाकिस्तान के साथ उनके संबंद्ध अच्छे रहें, इसके लिए उन्होंने कुछ अलग करने की सोची।


वहां पाकिस्तानी सांसद ने सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान को सोने से मढ़ी हुई गोल्ड प्लेटेड MP-5 गिफ्ट की जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है। इसके साथ ही इन्होंने राजकुमार का एक पोर्टेट भी गिफ्ट किया। बंदूक के साथ सोने की ही ढेर सारी गोलि‍यां भी दी गईं।

सऊदी प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान को पाकिस्‍तान ने गिफ्ट में दी सोने की बंदूक

गौरतलब है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान रविवार को पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद पहुंचे थे। सऊदी सुल्तान के शहजादे को यह पहला पाकिस्‍तान दौरा था और आते ही उन्‍होंने इस्‍लामाबाद के साथ अपनी दोस्‍ती निभा दी थी। सऊदी के शहजादे ने पाक में 20 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया था। सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान उसके बाद भारत दौरे पर भी आए।


प्रधानमंत्री इमरान खान को भी मिली थी सोने की गन

गौरतलब है कि 15 जनवरी को जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब के दौरे पर गए थे, तब वहां ताबुक प्रॉविंस के गर्वनर प्र‍िंस फहाद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज ने उन्हें गोल्ड-प्लेटेड क्लाशनिकोव गन और सोने की गोलियं गिफ्ट में दी थीं।


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)