SBI की बड़ी लापरवाही- लाखों खाताधारकों का डेटा खतरे में

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI Bank changed the rules related to transactions

अगर आपका भी खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) में है तो यह खबर खास आपके लिए है। बुधवार यानी 30 जनवरी को सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, SBI से एक बहुत बड़ी चूक हुई है। एसबीआई (SBI) अपने सर्वर को सुरक्षित करना भूल गया था, इसी वजह है कि लाखों खाताधारकों की जानकारी सार्वजनिक होने का खतरा उत्पन्न हो गया था। हालांकि, इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सर्वर को सिक्योर कर लिया गया है, लेकिन देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की इस चूक से कई सवाल खड़े होते हैं।

वेबसाइट TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मुंबई डेटा सेंटर का सर्वर बिना पासवर्ड के चल रहा था। इसमें SBI क्विक के दो महीने का डेटा भी शामिल था। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि SBI Quick एक मिस कॉल बैंकिंग सर्विस है। इस सर्विस की मदद से खाताधारक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, रिक्वेस्ट चेक बुक और अन्य जानकारी प्राप्त करते हैं।


TechCrunch ने बताया कि इस बात की जानकारी एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने दी थी। रिसर्चर ने बताया कि SBI सर्वर पर पासवर्ड नहीं लगा था। ऐसे में कोई भी लाखों खाताधारकों के बैंकिंग डेटा जैसे कि मोबाइल नंबर, पार्शल अकाउंट नंबर, अकाउंट बैलेंस और हाल ही में की गई ट्रांजेक्शन को आसानी से एक्सेस कर सकता था।
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि SBI Quick सर्विस से जुड़े सर्वर से रियल टाइम में जो मैसेज खाताधारकों को भेजे जा रहे थे उन्हें कोई भी एक्सेस किया जा सकता था। TechCrunch की रिपोर्ट में कहा गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से सोमवार यानी 28 जनवरी को तकरीबन 30 लाख मैसेज खाताधारकों को भेजे गए थे। इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है कि आखिर सर्वर कितने समय से पासवर्ड प्रोटक्ट नहीं था।  वहीं इस मामले पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि अब सर्वर को पासवर्ड के जरिए सिक्योर कर लिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)