SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जल्द ही ‘बेकार’ हो जाएंगे 90 करोड़ ATM कार्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, जल्द ही 'बेकार' हो जाएंगे 90 करोड़ ATM कार्ड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। देश का सबसे बड़ा बैंक जल्द ही अपने 90 करोड़ एटीएम कार्ड को बंद करने जा रहा है। SBI के करोड़ों खाताधारकों को बैंक के इस फैसले से झटका लगने वाला है। बैंक इसकी जगह पर अधिक डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की योजना अगर सफल होती है तो जल्द ही हर जगह दिखने वाले प्लास्टिक के डेबिट कार्ड अतीत की बात होंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, SBI 18 महीनों में अपने सभी 90 करोड़ डेबिट कार्ड को बंद करने की तैयारी कर रहा है। एसबीआई के इस फैसले के बाद SBI खाताधारक एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके बाद सिर्फ डिजिटल पेमेंट सर्विस काम करेगी।


लोन की मांग सुस्त, अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन की जरूरत : SBI चेयरमैन

स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ”..हमारी डेबिट कार्ड को प्रचलन से बाहर करने की योजना है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हम उन्हें समाप्त कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड और तीन करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं। कुमार ने कहा कि डिजिटल समाधान पेश करने वाले उसके ‘योनो’ मंच (Yono App) की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी।

कुमार ने कहा कि योनो मंच के जरिए एटीएम मशीनों से नकदी की निकासी या दुकानों से सामान की खरीदी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बैंक पहले ही 68,000 ‘योनो कैशप्वाइंट’ (Yono Cashpoint) की स्थापना कर चुका है और अगले 18 माह में इसे 10 लाख करने की योजना है।


आर्थिक मंदी को लेकर RBI गवर्नर ने प्रयोग किया नया शब्द Panglossian, जानें क्या होता है मतलब


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)