अयोध्या फैसले पर बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ गाजियाबाद और भोपाल में केस दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
Love Jihad: ओवैसी ने कहा लव जिहाद कानून लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिए गए बयान के कारण आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। ओवैसी के बयान के खिलाफ सोमवार को गाजियाबाद कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एक वकील ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अधिवक्ता पवन यादव ने ओवैसी के खिलाफ यह शिकायत अयोध्या मामले पर भड़काऊ भाषण देने और सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध जाने पर हुई है। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राजद्रोह और धर्म विशेष के लोगों को भड़काने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।

बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को आयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज नजर आए थे। उन्होंने फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मस्जिद की जमीन का कोई सौदा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इस पर विचार करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट से भी चूक हो सकती है।


बाबरी मस्जिद अवैध थी तो आडवाणी पर मामला कैसे? : ओवैसी

ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम जरूर है, लेकिन ऐसा नहीं कि उससे कोई चूक नहीं हो सकती। हम अपने कानूनी अधिकार के लिए लड़ रहे थे। हमें पांच एकड़ जमीन की खैरात नहीं चाहिए।’

उन्होंने कहा कि अगर बाबरी मस्जिद नहीं टूटती तो सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता? साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा चुनावों में इन चीजों का इस्तेमाल करेगी।


अयोध्या मामला: ओवैसी के बयान पर एआईएमपीएलबी और मुस्लिम पक्षकार ने जताया ऐतराज, दी ये नसीहत


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)