सेरेना ने ऑकलैंड क्लासिक की पुरस्कार राशि आग पीड़ितों को दान दी

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंग्टन, 12 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार को डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक खिताब जीतने के बाद उसमें मिली 43 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान में देने का फैसला किया। सेरेना ने 2017 के बाद पहली बार कोई खिताब जीता है। मां के रूप में यह उनकी पहली ट्रॉफी है। सेरेना ने 2017 में गर्भावस्था के दौरान आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।

पुरस्कार राशि दान में देने के अलावा सेरेना ने ऑकलैंड में पहले राउंड में पहनी गई अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया और उसे आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के मकसद से नीलाम करने का फैसला किया।


सेरेना ने रविवार को जेसिका पेगुला को 6-3, 6-4 से हराकर ऑकलैंड क्लासिक खिताब अपने नाम किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)