फिल्म ‘कबीर सिंह’ क्यों है खास? शाहिद कपूर ने खोला राज

  • Follow Newsd Hindi On  
जयपुर: 'कबीर सिंह' देखने के लिए 18 साल से कम उम्र के किशोर अपना रहे हैं यह तरीका

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर ने बताया कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ की पारदर्शिता और इसके मुख्य किरदार फिल्म को अलग और खास बनाते हैं।

एक बयान में शाहिद ने कहा, “यही वो वजह थी, जिससे मैं सबसे पहले फिल्म के प्रति आर्कषित हुआ था। मेरा मानना है कि हर किसी के अंदर एक कबीर सिंह है, जिसकी वजह से लोग आसानी से इससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।”


‘कबीर सिंह’ एक भावुक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है।

टी सीरीज और सिने1 स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस की गई इस आगामी फिल्म में शाहिद और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

इसमें कबीर (शाहिद) की कहानी बताई गई है, जो अंतिम वर्ष का मेडिकल छात्र है। वह कॉलेज में अपनी जूनियर प्रीति से प्यार कर बैठता है। फिल्म में कियारा ने एक आम कॉलेज छात्रा का किरदार निभाया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)