शाहरुख के साथ काम करना रोमांचक अनुभव : रहमान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| ग्रैमी और ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके संगीतकार ए.आर रहमान का कहना है कि सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ‘जय हिंद हिंद, जय इंडिया’ नामक गीत पर काम करना उनके लिए दिलचस्प अनुभव रहा। रहमान ने इस वर्ष भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी विश्व कप के आधिकारिक गीत के वीडियो की शूटिंग करते हुए शाहरुख को निर्देशित किया।

संगीत की रचना रहमान ने की है जबकि गीत गुलजार ने लिखे हैं।


रहमान ने एक बयान में कहा, “गुलजार जी और मैं आपके साथ हमारे नए गीत ‘जय हिंद, हिंद, जय इंडिया’ को साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। शाहरुख ने हमसे जुड़कर इसे और भी दिलचस्प बना दिया है।”

रहमान ने कहा, “मुझे आशा है कि आप हमारी युवा टीम द्वारा बनाए गए इस गीत के वीडियो का आनंद लेंगे। ‘वंदे मातरम’ बनाने के करीब दो दशक बाद मैं और मेरी टीम ने एक गीत का वीडियो बनाया है। हम अगले महीने ओडिशा में हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार हैं, ऐसे में ‘जय इंडिया’ ने मुझे भारत के सम्मान में गीत गाने का विशेषाधिकार दिया है।”

प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता का 14वां संस्करण 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित होगा।


गीत और वीडियो के महीने के अंत में रिलीज होने की संभावना है। रहमान 27 नवंबर को उद्घाटन समारोह में भी इसे लाइव गाएंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)