शाहरुख़ का नया गाना, कहा ‘मैं तो लेट हो गया वीडियो बनाने में, आप न लेट होना वोट देने में’

  • Follow Newsd Hindi On  
शाहरुख़ का नया गाना, कहा 'मैं तो लेट हो गया वीडियो बनाने में, आप न लेट होना वोट देने में'

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान ने ‘करो मतदान’ गाने के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की है। इस गाने को उन्होंने अपनी आवाज दी है।

‘करो मतदान’ गाने के जरिए शाहरुख ने देश की जनता से मतदान करने का आग्रह किया है। गाने में उन्होंने यह समझाया है कि किस तरह मतदान से हम किसी ऐसे नेता को चुन सकते हैं जो देश से प्यार करे और देश की जनता को खुद से बढ़कर समझे।


शाहरुख ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “पीएम साहब नरेंद्र मोदी ने क्रिएटिविटी के लिए बोला था। मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में.. आप लेट मत होना वोट करने में। मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी ताकत भी है। इसका उपयोग करें।”

अब्बी विरल के लिखे इस गाने को धुन तनिष्क बागची ने दी है।


वहीं, फिल्म की बात करें तो पर्दे पर आखिरी बार शाहरुख खान 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)