शापूरजी पालोनजी ने ओडिशा के चक्रवात राहत के लिए 51 लाख रुपये दिए

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 24 जून (आईएएनएस)| शापूरजी पालोनजी समूह ने चक्रवात फानी से प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण के कार्यो के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में सोमवार को 51 लाख रुपये का योगदान दिया। गोपालपुर पोर्ट के निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप अग्रवाल और शापूरजी पालोनजी पोर्ट्स एवीपी जगदीश राउत ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर दस्तावेज प्रस्तुत किए।

इससे पहले शापूरजी पालोनजी पोर्ट्स ने पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल में 100 करोड़ लीटर प्रति दिन के जल शुद्धिकरण की प्रणाली दान की थी।


कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि जल शुद्धिकरण प्रणाली का पांच साल तक समूह द्वारा रखरखाव किया जाएगा। इसके बाद इसे अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

समूह ने मई के अंतिम सप्ताह में पुरी में तीन दिवसीय राहत शिविर भी आयोजित किया था, जहां प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)