शेयर बाजार में तेजी से सोने-चांदी में नरमी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)| शेयर बाजार में आई तेजी से मंगलवार को सोने-चांदी की मांग नरम पड़ जाने से महंगी धातुओं के दाम में गिरावट दर्ज की गई।

 पिछले दिनों सोने-चांदी में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली बढ़ने से भी सोने-चांदी के वायदा व हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई। कमोडिटी विश्लेषक केडिया कमोडिटी के निदेशक अजय केडिया ने बताया कि दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहने के कारण सोने-चांदी में निवेश की मांग सुस्त पड़ गई है। साथ ही, पिछले लगातार तीन सत्रों से जारी तेजी के बाद मुनाफावसूली भी देखी जा रही है।


बाजार सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरट का सोना पिछले सत्र से 65 रुपये नीचे 33,135 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था, जबकि 22 कैरट सोने में 65 रुपये की गिरावट के साथ 32,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था।

चांदी का भाव दिल्ली में पिछले सत्र से 250 रुपये नीचे 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था।

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 18.10 बजे सोने का अप्रैल एक्सपायरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 116 रुपये यानी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 32,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। इससे पहले अप्रैल वायदा अनुबंध 32,180 रुपये पर खुला और 32,204 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। कारोबार के दौरान निचला स्तर 32,015 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।


चांदी का मई एक्सपायरी वायदा अनुबंध एमसीएक्स पर 199 रुपये यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 38,393 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले वायदा अनुबंध 38,542 रुपये पर खुला और 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़का।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर जून डिलीवरी सोने का अनुबंध 6.75 डॉलर यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 1,322.5 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। इससे पहले जून अनुबंध में सोने का भाव 1,318.50 डॉलर तक लुढ़का, जबकि कारोबार के दौरान ऊपरी स्तर 1,329.25 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।

कॉमेक्स पर चांदी का मई डिलीवरी अनुबंध 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 15.46 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। इससे पहले मई अनुबंध में 15.42 डॉलर प्रति औंस तक कारोबार हुआ।

केडिया ने बताया कि वॉलिटिली इंडेक्स (वीआईएक्स) में भारी गिरावट आने के कारण महंगी धातुओं के भाव में गिरावट देखी जा रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)