शिगेला से संक्रमित लड़का मिला, कोझिकोड अलर्ट पर

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। केरल के कोझिकोड जिले के अधिकारी अलर्ट पर हैं, क्योंकि यहां एक लड़का शिगेला बैक्टीरिया से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

हालांकि, शैलजा ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।


कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में डेढ़ साल के बच्चे को पेट में तेज दर्द और दस्त की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। बाद में गुरुवार को पुष्टि की कि लड़का शिगेला बैक्टीरिया से संक्रमित था। यह बैक्टीरिया आंतों की बीमारी शिगेलोसिस के लिए जिम्मेदार है।

शिगेला के कुछ मामलों का पता चलने के बाद कोझिकोड और जिले के अन्य हिस्सों में इसे लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। इससे पहले यह जिला पहले निप्पा वायरस के कारण चर्चा में था।

कोझिकोड की जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.वी.जयश्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी को रोकने के उपाय किए हैं। कोझिकोड जिले में हाल ही में डायरिया के 26 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 6 शिगेला के थे।


–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)