Pm Kisan Samman Nidhi Yojna: 25 दिसंबर को नौ करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये स्थानांतरित करेंगे पीएम मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  
Corona Vaccine को लेकर Pm Modi ने कही राहत वाली बात, बोले -तैयारियां जोरों पर हैं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी की मानें तो नौ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक के हस्तांतरण किये जायेंगे।

ऐसी खबर है कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह राज्यों के किसानों के साथ बातचीत भी करने वाले हैं। इस बीच वह किसान कल्याण के लिए सरकार की ओर से शुरू की गयी पहल पर भी अपने अनुभव भी साझा करने वाले हैं। कृषि मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।


प्रधानमंत्री कार्यालय की मानें तो 25 दिसंबर, 2020 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही नौ करोड़ लाभुक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित हो जायेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुक किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जाता है। यह राशि दो हजार रुपये की तीन समान चार मासिक किस्तों में दी जाती है। लाभुकों के बैंक खातों में यह राशि सीधे स्थानांतरित की जाती है।

Pm Kisan Samman Nidhi Yojna: ऐसे चेक करें राशि

-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-इसके बाद फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
-नए खुले पेज पर इसमें आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन का चयन कर गेट डेटा पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपके ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी आपके सामने होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)