शिक्षा समिति की पूर्व अध्यक्ष समर्थकों समेत आप में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस से दो बार निगम पार्षद रह चुकीं इंदु वर्मा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। इंदु वर्मा के साथ कई वरिष्ठ नेताओं और उनके समर्थक भी आदमी पार्टी में शामिल हुए। आप विधायक आतिशी ने इंदु वर्मा समेत सभी गणमान्य लोगों को टोपी और पटका पहना कर पार्टी में स्वागत किया।

इंदु वर्मा वर्ष 2002 से लेकर 2007 तक श्रीनिवासपुरी वार्ड से निगम पार्षद रही हैं। उसी दौरान वह सेंट्रल जोन लाजपत नगर क्षेत्र की अध्यक्ष भी रहीं। वह हेल्थ कमेटी की उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुकी हैं। 2012 से लेकर 2017 तक एक बार फिर से इंदु वर्मा श्रीनिवासपुरी वार्ड से निगम पार्षद रहीं। उसी दौरान, वो शिक्षा समिति की अध्यक्ष भी रहीं। साथ ही, केंद्रीय शिक्षा समिति की सदस्य भी रहीं और सेंट्रल जोन की अध्यक्ष के पद पर भी रहीं।


आतिशी ने कहा, बहुत सारे अच्छे लोग राजनीति में बदलाव के उद्देश्य से विभिन्न पार्टियों में आए थे और अब वे लोग केजरीवाल सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए कार्यो से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

इंदु वर्मा दिल्ली के श्रीनिवासपुरी वार्ड से कांग्रेस की दो बार निगम पार्षद रह चुकी हैं। इंदु वर्मा ने कहा, एक शिक्षक होने के नाते मेरा स्कूलों के प्रति काफी लगाव है। पिछले छह वर्षो के दौरान केजरीवाल सरकार के स्कूलों में जितना ज्यादा सुधार हुआ है, उतना ही एमसीडी के स्कूलों की हालत बदतर हुई है। सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों और शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यो से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, बिजली-पानी आदि के क्षेत्र में जो काम किए हैं। इससे प्रभावित होकर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थानों से जुड़े लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।


उन्होंने कहा कि जिस दिन से आम आदमी पार्टी बनी है, हम शुरू से इस बात को कह रहे हैं कि बहुत सारे अच्छे लोग हैं, जो भिन्न-भिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं, जो राजनीति में इसलिए आए थे, क्योंकि उन्हें लगता है कि एक बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक लंबे समय से हम इस बात को देख रहे हैं कि कांग्रेस और भाजपा से जुड़े वरिष्ठ लोग और कई संवैधानिक पदों पर रह चुके सम्मानित लोग आज आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यो से प्रभावित होकर अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर, आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)