हिमाचल भाजपा विधायक ने स्कूल बस हादसों पर अपने ही मंत्री से पूछा- और कितनी लाशें देखेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
हिमाचल भाजपा विधायक ने स्कूल बस हादसों पर अपने ही मंत्री से पूछा- और कितनी लाशें देखेंगे

हिमाचल विधानसभा में भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने अपनी ही पार्टी के मंत्री को घेर लिया। प्रदेश में स्कूल बस हादसों पर उन्होंने कहा- मंत्री जी सीरियस होने की जरूरत है, आप और कितनी लाशें देखना चाहेंगे। कांग्रेस के विधायक विनय कुमार ने प्रश्नकाल में सिरमौर के ददाहू स्कूल बस हादसे का मामला उठाया। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों हुए इस स्कूल बस हादसे की सरकार फिर से जांच कराएगी।

यह जांच इस बिंदु पर होगी कि जब RTO ने बच्चों को लेकर जाने वाली पुरानी बस की पासिंग से इंकार कर दिया था तो उच्च अधिकारी ने इसे कैसे पास कर दिया। सीएम ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी इसे सरकारी तंत्र की चूक करार देते हुए कहा कि क्या दफ्तर में बैठे-बैठे ही गाड़ी को चेक किया गया।


विधायक विनय के सवाल पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि स्कूल की संबद्धता निरस्त कर बस मालिकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को निष्क्रिय बताते हुए इसे सरकारी तंत्र की लापरवाही बताया।  वहीं नूरपुर के भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने सदन में अपने ही मंत्री को घेरते हुए यहां तक कह दिया- मंत्री जी! सीरियस होने की जरूरत है। अब आप और कितनी लाशें चाहेंगे। नूरपुर हादसे में उन्होंने बच्चों की लाशें उठाई हैं। रात को नींद नहीं आती है।

विनय कुमार ने जब चालक के लाइसेंस और स्कूल की संबद्धता निरस्त करने पर सवाल किया तो परिवहन मंत्री मुश्किल में पड़ गए। इसी बीच, भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने नूरपुर बस हादसे का उदाहरण देते हुए सरकार पर हो रही मौतों को लेकर मौन होने पर रोष जताया।

पठानिया ने अपनी ही सरकार को हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठने देने की सलाह दे डाली। पठानिया ने कहा कि उन्होंने नूरपुर हादसे के बीत जाने के इतने दिनों के बाद एक सूमो को रोका। इसमें 31 बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। छह किलोमीटर की एवरेज निकालने के चक्कर में बसों को न्यूट्रल किया जा रहा है। बच्चों की जिंदगियां जोखिम में डाली जा रही हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)