शिवकुमार मामले में कांग्रेस के एक अन्य नेता को सम्मन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| कर्नाटक के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.के.शिवकुमारसे जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पार्टी के एक अन्य नेता विजय मुलगुंड को पूछताछ के लिए सम्मन किया। शिवकुमार को इस मामले में ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “हमने पूछताछ के लिए मुलगुंड को सम्मन किया है।”

ईडी को संदेह है कि मुलगुंड, जो कांग्रेस में सचिव के पद पर थे, वह शिवकुार के कालेधन को पार्टी कार्यालय पहुंचाने में सहायक थे।


अधिकारी ने कहा कि मुलगुंड का बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत रिकॉर्ड किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि वित्तीय जांच के तहत आगामी दिनों में कुछ और कांग्रेस नेताओं को सम्मन देने की तैयारी है।

यह सम्मन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के तिहाड़ जेल में बुधवार सुबह शिवकुमार से मिलने के तुरंत बाद जारी किया गया है।


मुलगुंड, कांग्रेस के तीसरे नेता हैं, जिन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी ने धनशोधन के मामले में सम्मन किया है।

इससे पहले एजेंसी ने कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर से मामले में गवाह के तौर पर पूछताछ की थी। एजेंसी ने शिवकुमार के भाई और कांग्रेस के लोकसभा सांसद डी.के.सुरेश से भी पूछताछ की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)