उप्र : वकीलों ने पुलिस को ‘समझाए’ यातायात के नियम

  • Follow Newsd Hindi On  

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में वकीलों ने उन्हीं को पाठ पढ़ा दिया और उनके वाहनों के टायरों से हवा भी निकाल दी। वकीलों ने कुछ वाहनों की चाबियां भी निकाल लीं। यह मामला मंगलवार को जिला कोर्ट में घटा।

वकीलों ने यह कदम हैलमेट नहीं पहनने पर सोमवार सुबह उनके एक साथी का चालान काटे जाने के बाद उठाया।


एक वकील सतीश कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया निर्देश के अनुसार, यातायात के नियमों के उल्लंघन पर सिर्फ ट्रैफिक पुलिसकर्मी या एआरटीओ ही चालान काट सकते हैं। इसके अलावा उन्हें खुद नियमों का पालन करना सीखना चाहिए।”

वकीलों ने मंगलवार को समूह बनाए और बिना हैलमेट पहने वाहन चला रहे पुलिसकर्मियों को रोककर उनके वाहनों से चाबियां निकाल लीं।

वकीलों के इस अभियान के दौरान, एक सब-इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) समेत छह पुलिसकर्मियों को बिना हैलमेट पहने वाहन चलाते हुए पाया गया। उनके पास जरूरी दस्तावेज भी नहीं थे।


वकीलों ने कहा, “हमने टायर पंचर कर दिए और वाहनों की चाबियां निकाल लीं। इसके बाद हमने पुलिसकर्मियों को यातायात के नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। इसके बाद मामला सुलझा लिया गया और हमने उनकी चाबियां वापस कर दीं।”

पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वकीलों को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, “वकीलों के दुर्व्यवहार का शिकार कोई पुलिसकर्मी अगर शिकायत दर्ज करता है तो कार्रवाई की जाएगी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)