जदयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना संक्रमण के कारण हुआ निधन, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने व्यक्त किया शोक

  • Follow Newsd Hindi On  
जदयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना संक्रमण के कारण हुआ निधन, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने व्यक्त किया शोक

कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. यह लगातार अपना कहर बरपा रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कई नेताओं की मौत हो चुकी है.

इसी क्रम में अब खबर आ रही है, जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी है. पिछले दिनों ही वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनका इलाज IGIMS में चल रहा था. वहीं, आज उनकी मौत हो गयी है.


वहीं, उनकी मौत की खबर से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहार दौड़ गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अउ र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा

“बिहार विधान परिषद के सदस्य मोo तनवीर अख्तर जी का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक कुशल राजनेता थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें।”

वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “कोरोना संक्रमण के कारण JDU एमएलसी जनाब तनवीर अख्तर जी के असामयिक निधन की खबर सुन आहत हूँ। ईश्वर मरहूम को जन्नत में मक़ाम दें तथा संकट व दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सब्र और हिम्मत दें।”

जानकारी के मुताबिक, उनकी तबियत में लगातार गिरावट हो रही थी. साथ ही बताया जा रहा है कि लंग्स इन्फेक्शन और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद आज उनकी मौत हो गयी.

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)