श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने 70 एकड़ के मास्टरप्लान के लिए मांगा सुझाव

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 4 नवम्बर (आईएएनएस)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के 70 एकड़ के मास्टर प्लान को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशवासियों से सुझाव मांगा है।

ट्रस्ट की ओर से बुधवार को ट्वीट कर राम मंदिर की भव्यता के प्लान के लिए सुझाव मांगा गया है। ट्रस्ट ने लिखा है कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर निर्माण हेतु सुझाव सहृदय सादर आमंत्रित हैं। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ क्षेत्र के मास्टरप्लान हेतु सभी विद्वतजनों, वास्तुविदों के सुझाव आमन्त्रित करता हैं।


आगे लिखा है कि यह सुझाव परिसर के विभिन्न आयामों जैसे धार्मिक यात्रा, संस्कृति, विज्ञान आदि को समाहित करते हुए होने चाहिए। इससे सम्बंधित सभी जानकारी ट्रस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सुझावों को स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का ट्रस्ट का निर्णय अंतिम होगा। सभी बन्धुओं, वास्तुविदों, विषय के विद्वानों से हमारा निवेदन है कि 25 नवम्बर 2020 तक अपने सुझाव और विचार ईमेल पर अवश्य भेज दें।

अभी हाल ही में अयोध्या के स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट हाउस में हुई श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट ने सभी देशवासियों से सुझाव मांगने की अपील की थी। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया था कि राममंदिर के साथ-साथ रामजन्मभूमि के संपूर्ण 70 एकड़ के परिसर की भव्यता के लिए देश के साधु-संतों व आ*++++++++++++++++++++++++++++र्*टेक्टों से सुझाव मांगा जाएगा।

इसी क्रम में बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ट्विटर पर ट्वीट कर 70 एकड़ के मास्टर प्लान के लिए देशवासियों का सुझाव आमंत्रित किया है।


–आईएएनएस

विकेटी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)