सीआरपीएफ जवानों को कश्मीर से पूर्वोत्तर भेजा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| पूर्वोत्तर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की 12 अतिरिक्त कंपनियां गुरुवार को कश्मीर से रवाना हो गईं।

 सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद से अबतक कश्मीर से पूर्वोत्तर के लिए 40 कंपनियां भेजी जा चुकी हैं।


जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को समाप्त किए जाने से पहले राज्य में सीआरपीएफ की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई थीं।

नागरिकता संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों में पारित हो जाने के बाद से पूर्वोत्तर में, खासतौर से असम में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विधेयक में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ना के कारण भाग कर भारत आए गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)