Sidhi Bus Accident: मध्य प्रदेश में 54 यात्रियों से भरी बस नहर में पलटी, 42 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

Madhya Pradesh Bus Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में 54 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस 24 फीट गहरे नहर में पलट गई। इस दुर्घटना मेंं 42 यात्रियों के दर्दनाक मौत की खबर सामने आ रही है। बस सीधी(Sidhi Bus Accident) से सतना(Satna) जा रही थी, इस दौरान अनियंत्रित होकर बाणसागर नहर(Banasagar Canal) में गिर गई। जिस समय बस गिरी उस समय पानी का बहाव काफी तेज था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक 42 लोगों के शव मिल चुके हैं। फिलहाल 7 लोगों को बचा लिया गया है। जिसमें बस का ड्राइवर भी शामिल है. बस का ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया था। ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मौजूद अधिकारियों का मानना है कि  मृतकों की संख्या 45 से ज्यादा हो सकती है।


हादसा रामपुर के नैकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही बस का हुआ। इस हादसे के चार घंटे बाद बस को क्रेन से बाहर निकाला गया। जिस नहर में बस गिरी, उसकी गहराई 22 से 24 फीट बताई जा रही है। हादसे के समय नहर में बहाव बहुत तेज था, जिस कारण यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। मरने वालों में12 छात्र शामिल थे।

हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की गलती की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बस की क्षमता मात्र 32 सवारियों की थी, जबकि ड्राइवर ने 54 सवारियों को बस में भर लिया था। पुलिस ने बताया कि जब बस सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी के पास से  गुजर रही थी तो वहां जाम लगा हुआ था। इस कारण ड्राइवर ने रूट बदल लिया और वह नहर के किनारे से बस को ले जाने लगा।

पुलिस के अनुसार, जिस रास्ते से ड्राइवर बस ले जा रहा था, वह काफी संकरा रास्ता था। रास्ता संकरा होने की वजह से ड्राइवर ने बस का संतुलन खो दिया और वह नहर में पलट गई। हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने बांध से पानी बंद करवा दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने घटना के बाबत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर जानकारी ली है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)