सिडनी में चाकू घोंपने की घटना में शामिल शख्स गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी , 13 अगस्त (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में एक शख्स पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी सूचना दी।

द सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल 7 द्वारा शूट किए गए इस आदमी के फुटेज में उसे किंग स्ट्रीट पर एक ब्लैक मर्सिडीज गाड़ी के ऊपर चढ़ते और क्लीयरेंस स्ट्रीट पर हाथ में चाकू लिए सड़क लोगों का पीछा करते हुए देखा गया।


कार पर कूदने से पहले उसे यह कहते हुआ सुना गया कि “मुझे उसके सिर पर गोली चलाने दो।”

इसके बाद में फुटेज में देखा गया है कि वह आदमी सड़क पर लेटा पड़ा है, जिसे लोगों ने दूध के डिब्बे और कुर्सी का इस्तेमाल कर गिराया है।

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि वह शख्स अभी हिरासत में है।


पुलिस ने एक बयान में कहा, “करीब दो बजे आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि एक आदमी हाथ में चाकू लिए योर्क स्ट्रीट पर चल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “पुलिस ने उस जगह का पता लगाया जहां ऐसी कई सारी खबरें थीं कि उस आदमी ने किंग स्ट्रीट और क्लीयरेंस स्ट्रीट पर किसी आदमी पर चाकू से हमला किया है।”

इस बयान में आगे कहा गया, “पुलिस और एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस के चिकित्सकों ने एक महिला को होटल के अंदर पाया जिस पर चाकू से हमले के निशान थे। उन्हें स्थिर हालत में अस्पताल ले जाया गया।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)