सिडनी टेस्ट (लंच रिपोर्ट) : रहाणे और विहारी आउट, भारत 4/180

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहले सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं।

इस सत्र में भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के विकेट गंवाए हैं। कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 42 और ऋषभ पंत 29 रनों पर नाबाद हैं। पुजारा ने 144 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए हैं।


पंत ने 45 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए हैं। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 70 गेंदों पर 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पहली पारी की तुलना में भारत अभी 158 रन पीछे है।

भारत ने दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए थे। रहाणे पांच और पुजारा नौ रन पर नाबाद लौटे थे।

तीसरे दिन भारत ने धीमी किंतु अच्छी शुरुआत की। कल के दोनों नाबाद बल्लेबाजों ने स्कोर 100 के पार पहुंचाया और अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन 55वें ओवर की चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने रहाणे को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया।


रहाणे ने 70 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 22 रन बनाए। उनका स्थान लेने आए विहारी अधिक देर अपने पैर नहीं जमा पाए और 142 के कुल योग पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। विहारी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाए।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)