AUSvsIND ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में बनाया 374 रनों का विशाल स्कोर

  • Follow Newsd Hindi On  
AUSvsIND ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में बनाया 374 रनों का विशाल स्कोर

कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ जारी पहले वनडे मैच में 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया है।

यह ऑस्ट्रेलिया का वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है। फिंच और स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया।


वार्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। वार्नर ने 76 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। फिंच ने 124 गेंदों पर 114 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे।

स्मिथ के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी निभाई। स्मिथ ने 66 गेंदों पर तेज तर्रार 105 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में स्मिथ ने 11 चौके और छह चौके मारे। स्मिथ ने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक है।

इन सभी के अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए।


भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए।

 

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)