सिख तीर्थयात्रियों को जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर यात्रा की अनुमति

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को सिख समुदाय के सदस्यों को रविवार को उरी में स्थित एक गुरुद्वारे में बैसाखी के बाद होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा की अनुमति दे दी है।

ऑल पार्टी सिख कॉर्डिनेशन कमेटी (एपीएससीसी) का आवेदन मिलने पर कश्मीर के मंडलायुक्त बशीर खान ने श्रीनगर, बडगाम, कुलगाम, अनंतनाग, बारामूला और पुलवामा के जिलाधिकारियों को सिख समुदाय के सदस्यों को गुरुद्वारा पारनपिला में पर्व में शामिल होने के लिए यात्रा की अनुमति जारी करने का निर्देश दिया।


सुरक्षा बलों के काफिलों को आतंकवादी हमलों से बचाने के लिए किसी भी यात्री वाहन को रविवार और बुधवार को उधमपुर से बारामूला जाने की अनुमति नहीं है।

14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद यह फैसला किया गया है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)