सीमा पर दीवार बनाने संबंधी मुकदमे में ट्रंप की जीत

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 4 जून (आईएएनएस)| आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सदन के साथ अदालती लड़ाई में हार का सिलसिला थम गया। संघीय न्यायाधीश ने डेमोक्रेट-नियंत्रित सदन के उस मुकदमे को खारिज कर दिया, जिसमें मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करने से रोकने की मांग की गई थी।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया के जिला न्यायाधीश ट्रेवर एन. मैकफैडेन ने सोमवार को कांग्रेस द्वारा अन्य उद्देश्यों के लिए स्वीकृत धन को सीमा की दीवार के वित्तपोषण के लिए इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ मुकदमे को खारिज कर दिया।


मैकफैडेन ने फैसला किया कि सदन के एक सिंगल चैंबर के पास सरकार द्वारा अपनी शक्तियों का ज्यादा इस्तेमाल करने को लेकर मुकदमा करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है।

डेमोक्रेट स्पीकर नैन्सी पेलोसी की अध्यक्षता में प्रतिनिधि सभा ने खुद मुकदमा दायर किया था क्योंकि सीनेट में रिपब्लिकन बहुमत है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)