लोकसभा चुनाव 2019: सीमा पर तनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कहा- चुनाव समय पर होंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar election dates will be announced in a while live updates will be available here

लखनऊ | मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव का अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अरोड़ा उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को किए गए हमले और उसके बाद पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर भारत के हमले के बाद उपजे तनाव के बीच क्या चुनाव को रद्द किया जा सकता है।

यहां योजना भवन में उन्होंने पत्रकारों से कहा, “चुनाव समय पर होंगे।”


लोकसभा चुनाव की तिथि की संभावित अधिसूचना के बारे में पूछे जाने पर अरोड़ा ने कहा कि मीडिया और देश को ‘प्रेस वार्ता’ के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)